आसमान में उड़ने का सपना देखा है। कभी तारों के बगल में फोन निकालकर सेल्फी लेने का मन तो जरूर किया होगा। अब चिड़िया की तरह पंख तो है नहीं कोई बात नहीं दिमाग तो है। हम हवाई जहाज बनाएंगे। सुनने में यह सब जितना मजाक या इंपॉसिबल लगता है उसको रियालिटी में बदलने वाले कुछ सुपर हीरो हमारे बीच मे ही रहते हैं, जिनमें से एक के ऊपर फिल्म बन गई है। उस फिल्म का नाम Rocket है इस फिल्म का ट्रैलर कुछ दिनों पहले ही you tube पर रिलीज हुआ था लोगों के दिल और दिमाग पर तब से ही राज किए जा रहा है। अक्सर फिल्में सिनेमा में सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए बनाई जाती है। लेकिन कुछ ऐसी स्पेशल फिल्म भी होती है जिनकी हमारे देश को बहुत जरूरत होती है। देश के लोगों को नींद से जगाने के लिए। यह फिल्म है।
Nambi Narayanan के बारे में। क्या आप यह नाम पहली बार सुन रहे हो। लेकिन इसमें नुकसान उनका नहीं हम लोगों का है। एक रियल लाइफ हीरो और देश के लिए अपनी इज्जत पैसा घर परिवार सब कुछ दांव पर लगा दिया और बदले में मिला। क्या पुलिस का डंडा क्योकि Nambi साहब arrest हो गए थे। वह भी एक जासूसी के इल्जाम में।Nambi Narayanan सर एक aerospace, engineer और scientist है। सिंपल शब्द मैं बोलूं तो space मे जो satellites उड़ाए जाते हैं Nambi Narayanan सर उनको बनाने का प्लेन तैयार करते थे
ISRO अपने देश कीspace research agency जिसके लिए Nambi सर ने अपनी लाइफ को पूरा dedicated कर दिया, लेकिन एक झूठा इल्जाम और पूरा करियर प्लस इज्जत दोनों मिल गए। धूल मिट्टी में। अभी ये पूरा किस्सा एक फिल्म की शक्ल में कन्वर्ट किया गया है जिसके मास्टरमाइंड अपने R. Madhavan है। जिनकी पहले भी बहुत फिल्म famous हुई है जिसमे से एक है (रहना है। तेरे दिल में) एक इंटरव्यू में Madhavan ने बड़े कमाल की बात कही कि उनकी यह फिल्म एक important बायोग्राफी पर बेस है।
कमाल की बात तो यह है कि Rocket फिल्म को लिखा भी Madhavan ने है और director भी यही है और एक्टिंग में तो इनकी जगह कोई ले ही नहीं सकता। मतलब शरीर एक टैलेंट तीन तीन सैल्यूट है boss आपको। इस फिल्म का ट्रैलर 1 अप्रैल को आया था उस दिन होता है अप्रलफुल और Nambi जी अपने आपको प्यार से फुल बुलाते है देशभक्ति वाले इसलिये इस फिल्म का ट्रैलर 1 अप्रैल को रिलीज किया गया।
READ MORE क्यों मिली कार्तिक आर्यन को भारत की पहली मैकलारेन जीटी लक्जरी स्पोर्ट्स कार ?
फिल्म को बनने में लगभग 4 साल का समय लगा है । पहले इस फिल्म के director SS Rajamouli बने वाले थे जिनकी फिल्म Bahubali सुपर हिट रही थी। लेकिन उनके पास समय नहीं था। इस फिल्म की starting 2012 में ही हो गई थी, जिसमें हीरो Mohanlal sir थे। लेकिन किसी कारण से उन्होंने इस फिल्म मे काम नहीं किया है। इसलिये बाद मे यह रोल R. Madhavan को दिया गया। आपको Rocket फिल्म में ही बॉलीवुड के बादशाह Shahrukh Khan भी दिखने वाले हैं।
यह फिल्म multiple language मे रिलीज होने वाली और इसलिये इस फिल्म की सूटिंग English में भी की गई है।इसलिये यह फिल्म लोकल to ग्लोबल होने वाली है ।