Table of Contents
आमिर खान ने अपनी एक्स वाइफ किरण राव के साथ मिलकर बनाया अपनी मां का बर्थ-डे
जीनत हुसैन की birthday party
बॉलीवुड के जाने माने फिल्म स्टार आमिर खान ने हाल ही मे अपनी माँ का जन्मदिन बनाया है। उनकी माता का नाम जीनत हुसैन है। वह अपनी माँ से बहुत ज्यादा प्रेम करते है। आप इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते है। कि उनकी जो भी फिल्म आती है। तो उनको सबसे पहले उनकी माँ ही देखती है। और यह भी कहा जाता है। कि आमिर खान अपनी माँ के बहुत क़रीब है। उनकी माता की सलाह उनके जीवन मे अहम भूमिका निभाती है।
किरण राव का आमिर खान से क्या रिश्ता है ?
हैरान होने की बात तो यह है कि किरण राव ने भी आमिर खान की माता के जन्मदिन मे हिस्सा लिया और सभी परिवार वालो के साथ enjoy किया। आप यह तो जानते होगे की आमिर खान और किरण राव 15 साल तक पति -पत्नी बनकर रहे थे। लेकिन कुछ समय पहले ही उन्हे दोनों ने तलाक ले लिया था। इसलिये सभी यह सोच रहे है कि किरण राव birthday party मे क्या कर रही थी। किरण राव आमिर खान की दुसरी पत्नी है।
उनकी पहली पत्नी का नाम रीना दत्ता है। उन्हे जब अपनी पहली पत्नी से तलाक लिया था। जब वह किरण राव से प्यार नहीं करते थे। पहले तलाक के कुछ समय बाद उनकी दोस्ती किरण राव से हुई थी। लेकिन जब उनका दूसरा तलाक हुआ। तो उनका नाम अभिनेत्री फातिमा सना शेख के साथ जोड़ा जाने लगा
मां के जन्मदिन पर Aamir Khan ने गाया Happy Birthday Song और VIDEO हो गई VIRAL
यह पढ़ने के लिये click करे
माँ बेटा का अनोखा प्यार
आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म (लाल सिंह चड्ढा ) को लेकर बिजी चल रहे है। लेकिन अपनी माँ के जन्मदिन के लिये उन्होने अपना किमती वक्ता छोड़ दिया। इसे यह पता चलता है कि आमिर खान कितने ही बिजी क्यों ना हो लेकिन वह अपनी माँ के जन्मदिन को नहीं भूलते है। इसलिये उन्होने अपनी माँ के birthday को speical बना दिया। क्योकि उनकी माँ ही उनकी सबसे बड़ी हिम्मत है।
Hrithik Roshan के new hair style को देखकर फैंस ने यह क्या कहा दिया?
यह पढ़ने के लिये click करे
आमिर खान की पतनी birthday party मे इसलिये आई थी
क्योकि आमिर खान ने एक interview मे कहा था। कि हमारे दोनों के बीच तलाक होने के बाद भी वह हमारे परिवार के साथ मिल सकती है। अब हम पति-पत्नी के रूप में नहीं बल्कि एक को- पेरेंट और परिवार के रूप में रहेंगे। हम बीते कुछ समय से अलग ही रह रहे थे, लेकिन अलग रहने के बावजूद भी हम परिवार की तरह हैं।