बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपने fans को एक गुडन्यूज देकर बहुत खुश कर दिया है। आलिया ने बताया की अब वो मां बनने वाली हैं और उन्होंने यह खुशखबरी एक तस्वीर शेयर करके दी, तस्वीर शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा, ‘बेबी आ रहा है जल्द ही। यह तस्वीर आलिया की सोनोग्राफी के समय की है। इस तस्वीर में अभिनेत्री के साथ रणबीर कपूर भी आपको नजर आने वाले हैं। अब आलिया और रणबीर को fans और bollywood star जमकर सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं। लेकिन इस गुडन्यूज ने आलिया की अपकमिंग फिल्मों पर सवाल भी खड़े हो गये हैं। क्योकि प्रेग्नेंसी के दिनों में अक्सर अभिनेत्रियां अपने काम से कुछ समय का ब्रेक ले लेती हैं। अब यह एक सवाल है जो fans के अंदर है कि क्या आलिया भी अब अपने काम से ब्रेक लेंगी। अभिनेत्री के पास कई फिल्म हैं उन्हे फिल्मो मे कुछ hollywood फिल्म भी है।
brahmastra
‘ब्रह्मास्त्र’ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटिड फिल्म मे से एक है जिसका fans बहुत लंबे समय से इंतजार कर रहे है। इसलिये यह फिल्म 9 सितंबर को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है लेकिन अभी प्रमोशन का काम बाकि है। इसलिये यह लग रहा है कि आलिया भट्ट फिल्म का प्रमोशन शायद मुश्किल से कर पाएगी। इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है।
READ MORE कटरीना कैफ ने जारी किया Phone Bhoot फिल्म का मोशन पोस्टर, जानिए कब रिलीज होगी
Rocky and Rani’s love story
आलिया भट्ट रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में भी नजर आने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन करण जौहर कर रहे हैं। कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर करण जौहर ने फिल्म की शूटिंग का एक शेड्यूल शेयर किया था लेकिन अब भी फिल्म की कुछ शूटिंग बची हुई है। अनुमान यह है कि इस साल अक्तूबर तक फिल्म की शूटिंग पूरी हो जायेगी यह फिल्म साल 2023 में रिलीज होने वाली है।
READ MORE गजनी से लेकर नायक फिल्म भी है साउथ फिल्म की रीमेक। जानिये 5 सुपरहिट Hindi फिल्म का राज ?
Darlings
डार्लिंग्स आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में से एक है, इस फिल्म की शूटिंग अभिनेत्री ने पहले ही खत्म कर दी थी। इस फिल्म में आलिया के साथ विजय वर्मा और शेफाली शाह नजर आने वाले है । इस फिल्म का निर्माण आलिया के प्रोडक्शन हाउस में ही हुआ है। अनुमान तो यह है कि यह फिल्म इसी साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।
Jee Le Zara’
आलिया भट्ट फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ में भी नजर आएगी । आलिया के साथ इस फिल्म में कटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा भी नजर आने वाली हैं। फिल्म का ऐलान काफी
समय पहले ही हो गया है लेकिन अब तक इसकी शूटिंग चालु भी नहीं हुई है।क्योकि तीन अभिनेत्रियों के पास डेट नहीं है और इसी वजह से फिल्म की शूटिंग मे देरी हो रही है।
READ MORE Ranbir Kapoor Latest News – रणबीर कपूर की ‘Shamshera’ और ‘Brahmastra’, के बाद अगली फिल्म कौन सी है।
hollywood movie
आलिया भट्ट हॉलीवुड में भी डेब्यू करने के लिए full तैयार हैं। वह फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में नजर आने वाली है। जो नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज होगी। इस फिल्म की बची हुई शूटिंग आलिया अगले महीने में पूरा कर सकती है। लेकिन आलिया के लिये एक चुनौती यह है कि इस फिल्म में कई एक्शन सीन्स भी है। जिन्हे शूट करना मे आलिया को problem हो सकती है ।