Table of Contents
भारतीय सिनेमा के जाने माने directors आनंद एल राय बहुत चर्चा में रहते हैं। आनंद bollywood industry के मशहूर directors मे से एक है। जिन्होंने bollywood industry मे ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘रांझणा’ जैसी हिट फिल्में दी हैं। आज वह अपना 51वां जन्मदिन को मना रहे हैं। उनकी हालहि मे एक फिल्म रिलीज होने वाली है, जिसका नाम है ‘रक्षाबंधन’ और आज हम आप सभी को आनंद एल राय की जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं, जिसमें उन्होंने सिनेमा जगत में कैसे कदम रखा और उनके पाकिस्तान कनेक्शन के बारे मे भी बताने वाले है
READ MORE Vishal dadlani ने ऐसा क्या बयानों दिया जिसे बाद मे हाथ जोड़कर माफी मांगनी पड़ी ? जानिये पुरा सच।
आनंद एल राय का जन्म 28 जून 1971 को दिल्ली में हुआ था इसलिये उन्होंने अपना बचपन दिल्ली में ही बिताया। लेकिन उनके पिता भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद ही देहरादून मे आए थे। कुछ दिनों बाद आनंद एल राय के पिता दिल्ली मे रहने लगे और फिर यहीं रहकर अपनी जिंदगी को आगे बढ़ाया। आनंद एल राय ने अपनी शुरू की शिक्षा की दिल्ली से ही की। लेकिन उन्होंने अपनी बाद की पढ़ाई मुंबई से की।
बॉलीवुड में बहुत ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने इंजीनियरिंग को छोड़कर अपना करियर फिल्मी दुनिया मे बनाया था। उनमे से ही एक है आनंद जी। महाराष्ट्र के औरंगाबाद से कम्प्यूटर इंजीनियरिंग की। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने बतौर इंजीनियर एक कंपनी में नौकरी भी की। उनकी लाइफ में सब कुछ ठीक ही चल रहा था लेकिन फिर भी उन्हें कुछ कमी सी महसूस होती थी और अपनी जिंदगी की इसी कमी को पूरा करने के लिए वह मुंंबई चले गये।
READ MORE कटरीना कैफ ने जारी किया Phone Bhoot फिल्म का मोशन पोस्टर, जानिए कब रिलीज होगी
जब इंजीनियर की नौकरी कुछ खास ना मिलने पर आनंद एल राय मुंबई में सिनेमा की दुनिया की ओर अपने कदम बढ़ा लिये क्योकि उस समय उनके भाई रवि राय टीवी शोज को डायरेक्ट करते थे। शुरू में आनंद ने बतौर असिस्टेंट अपने भाई के साथ काम किया। कुछ समय बाद उन्होंने खुद शोज भी डायरेक्ट किए और फिर उन्होंने बॉलीवुड में भी मौका मिला। उनकी डेब्यू फिल्म ‘स्टैंजर ऑन ए ट्रेन’ थी, जिसमें जिम्मी शेरगिल अहम भुमिका मे नजऱ आये थे।
तनु वेड्स मनु’ बनी, फिल्म आनंद एल राय के करियर लिये एक टर्निंग पॉइंट था। उनकी यह फिल्म 2011 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म से कंगना रणौत के करियर को भी काफी फायदा हुआ था। उनकी अगली फिल्म ‘रांझणा’ मे सोनम कपूर और धनुष की जोड़ी ने कमाल कर दिखाया। साल 2015 में आनंद एल राय के निर्देशन में ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ रिलीज हुई जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। आनंद एल राय ने ही साल 2018 में आई फिल्म ‘जीरो’ का भी निर्देशन किया था, जिसमें शाहरुख खान लीड रोल मे थे।
Mega Millions 2022 winners list - A total of 8 winners are there for the…
Public Provident Fund (PPF) account comes under the Central Government. In this account, you can…
50 tonnes of gold reserves found in China - Gold is also considered very good…
List of top 10 cryptocurrencies for 2023 - This is the list of the top…
Banks that provide the highest interest on FD in 2023- By the way, in India,…
For the last 1 week, a period of ups and downs is being seen in…