क्या फिल्म मुनाफे मे रही
यह फिल्म लगभग 100 करोड़ रुपये मे बने के बाद ही सिनेमाघरो मे रिलीज हुई थी। लेकिन इस फ़िल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ रुपये की कमाई ही की है। इसलिये फिल्म मेकर को अब तक करीब 25 करोड़ रुपये की हानि हुई है। लेकिन यह फिल्म ओटीटी पर 70 करोड़ रुपये में बिके गई हैं। अब फिल्म की कुल कमाई इसकी निर्माण के ही बरबार रहने के ज्यादा chance हैं। इसलिये फिल्म को हिट फिल्म कहना देना मुश्किल है और यह फिल्म भी कम कमाई करने वाली वरुण धवन की एक और फिल्म बने जा रही है।
READ MORE Mirzapur 3 फिर से आने वाली है। box office पर दूम मचाने ? जानिये पुरा सच।
‘जुग जुग जियो’ राज मेहता की दूसरी ऐसी फिल्म है। जिसने बॉक्स ऑफिस पर पहला हफ्ता पूरा कर लिया है। इस फिल्म से वरुण धवन को उनके करियर मे वापिस संजीवनी मिल गई है। लेकिन इस फिल्म से धर्मा प्रोडक्शंस को खास फायदा नहीं हो रहा है। इस फिल्म के दूसरे शुक्रवार के भी शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। पहले हफ्ते में इस फिल्म ने केवल 53.65 करोड़ रुपये ही कमा पाई । लेकिन अब फिल्म को दूसरे हफ्ते में ‘रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट’ और फिल्म ‘राष्ट्र कवच ओम’ को दर्शकों द्वारा पहले ही दिन नकार दिए जाने का भी बहुत फायदा मिल सकता है। आज हम आपको अभिनेता वरुण धवन की सभी फिल्मों के पहले हफ्ते की कमाई बताने वाले है।
वरुण धवन की पहले हफ्ते की अब तक की टॉप फिल्में
फिल्म पहले हफ्ते (करोड़ रुपये में)
एबीसीडी 2 (2015) 71.78
दिलवाले (2015) 102.65
सुई धागा (2018) 62.50
बदरीनाथ की दुल्हनिया (2017) 73.66
जुड़वा (2017) 98.08
जुग जुग जियो (2022) 53.65
कलंक (2019) 73.70
आठवें दिन की कमाई कितनी है
‘जुग जुग जियो’ के कलाकारों ने यह सोचा था कि फिल्म की पहले दिन की ओपनिंग दमदार रहेगी लेकिन फिल्म ने जब पहले ही दिन 10 करोड़ रुपये से भी कम कमाई की तो इसके मेकर्स का दिल बैठ सा गया। फिल्म ने दूसरे और तीसरे दिन अच्छा जोर लगाया और पहले वीकएंड के कलेक्शन को सम्मानजक स्कोर तक पहुंचा दिया। लेकिन सोमवार के बाद से ही फिल्म के कलेक्शन में लगातार गिरावट आती गई और आठवें दिन की कमाई केवल तीन करोड़ से भी कम है
View this post on Instagram
READ MORE Karisma Kapoor and Kareena Kapoor की इस photo मे ऐसा क्या है। जो खूब viral हो रही है।
फिल्म की अब तक की कमाई
दिन (करोड़ रुपये में)
पहला शुक्रवार 09.28 करोड़
पहला शनिवार 12.55 करोड़
पहला रविवार 15.10 करोड़
पहला सोमवार 04.82 करोड़
पहला मंगलवार 04.52 करोड़
पहला बुधवार 03.97 करोड़
पहला गुरुवार 03.41 करोड़
दूसरा शुक्रवार 02.60 करोड़