Table of Contents
Google Photos Price after 1 June 2021 – 1 जून 2021 के बाद अब आप गूगल फोटोज में अनलिमिटेड स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. गूगल 1 जून 2021 के बाद गूगल फोटोस में फोटो और हाई क्वालिटी वीडियो आदि store करने के लिए सिर्फ 15 जीबी स्टोरेज स्पेस ही उपलब्ध करवाएगा.
यानी अब आप 15 जीबी स्टोरेज स्पेस के साथ ही अपने गूगल फोटोज मैं अपने फोटोस और वीडियो को सेव कर सकते हैं. इससे ज्यादा नहीं .अगर आप इससे ज्यादा स्टोरेज चाहते हैं अपनी फोटो और वीडियो को सेव करने के लिए तो आपको गूगल फोटोज का सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदना पड़ेगा. वह सब्सक्रिप्शन प्लान क्या-क्या है हम आगे चलकर आपको इसकी जानकारी देने वाले हैं.
Google Photos Price after 1 June 2021
अब तक आपको Google फोटोस में 15 जीबी की स्टोरेज कैंप (storage cap) मिलती थी. यानी 15gb तक कुछ भी store कर सकते थे. लेकिन अगर आप 1 June के बाद 15gb से ज्यादा स्टोरेज अगर आपको जरूरत पड़ती है है तो आपको इसके लिए मूल्य चुकाना होगा.
इसके लिए आप Google One Subscription के तहत pay कर सकते हैं और अपना सब्सक्रिप्शन प्लान choose कर सकते हैं. आप मासिक भी अपना प्लान choose कर सकते हैं या आप पूरे साल का भी अलग-अलग स्टोरेज ऑप्शंस के साथ अपना प्लान choose कर सकते हैं देखिए कौन-कौन से प्लान है.
Google photos 15 Gb free plan
गूगल का 15 जीबी फ्री स्टोरेज वाला प्लान सभी ईमेल एड्रेस के साथ डिफॉल्ट में फ्री मिलता है यानी 15gb तक अपने गूगल अकाउंट में कुछ भी स्टोर या सेव कर सकते हैं. 15gb प्लान के लिए आपको कोई पैसे गूगल को नहीं देने पड़ते.
चलिए बात कर लेते हैं 15gb के बाद स्टोरेज स्पेस में क्या-क्या खर्चा आता है मासिक और सालाना.
Google photos 100 Gb plan Price
गूगल के 100gb प्लान में आपको बहुत सारी सुविधाएं मिलती हैं. गूगल के 100 जीबी प्लान में आपको 100 जीबी स्टोरेज मिलती है, आपको अतिरिक्त मेंबर बेनिफिट्स मिलते हैं. आपको अपनी फैमिली को ऐड करने के ऑप्शन मिलते हैं, और और आपको गूगल के विशेषज्ञों की सपोर्ट भी मिलती है.
अगर हम गूगल के 10GB प्लान की price की बात करें तो उसका मासिक शुल्क ₹130 होता है, और अगर हम इसके सालाना price की बात करें तो यह होता है ₹1300 /year.
Google photos 200 Gb plan Price
गूगल के 200gb प्लान के साथ आपको पहले प्लान के जैसे ही बहुत सारी सुविधाएं मिलती हैं. यानी जो जो सुविधाएं 100 GB प्लान में मिलती हैं वैसे ही इस प्लान में भी आपको मिलेंगे.
अगर हम इस प्लान के प्राइस की बात करें तो 200 जीबी स्टोरेज स्पेस के लिए आपको पर हर महीने ₹210 अदा करने होंगे और अगर हम इसके सालाना प्राइस की बात करें तो आप 1 साल के लिए ₹2100 भी एक साथ Google One के तहत pay कर सकते हैं.
Google photos 2TB plan Price
Google photos account screenshotइस प्लान में भी आपको पहले वाले प्लान के जैसे ही सभी सुविधाएं मिलती हैं. लेकिन इस प्लान के अगर हम सालाना प्राइस की बात करें तो वह थोड़ा ज्यादा है. लेकिन यह भी देखिए कि इस प्लान में आपको 2TB तक स्टोरेज स्पेस मिलता है.
अगर हम इसके मासिक प्लान की बात करें तो आपको हर महीने ₹650 अदा करने होंगे और अगर आप सालाना pay करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ₹6500 देने होंगे.
Google Photos में किन-किन स्मार्टफोंस में अनलिमिटेड स्टोरेज 1 जून के बाद भी free मिलेगा.
जी हां कुछ एक स्मार्टफोन से हैं जिनमें आपको 1 जून 2021 के बाद भी अनलिमिटेड स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा वह भी बिल्कुल मुफ्त.
इन स्मार्टफोन का नाम है गूगल Pixel 2, Pixel 3, Pixel 4, और Pixel 5. इन सभी स्मार्टफोन में 1 जून 2021 के बाद भी Google photos unlimted cloud storage का फायदा उठा पाएंगे वह भी बिल्कुल मुफ्त में.
FAQ – Google photos price after 1 June 2021
क्या पुराना डाटा जो गूगल फोटोज में सेव है वह खत्म कर दिया जाएगा?
बिल्कुल नहीं, आपका जो पुराना डाटा है वह वैसे का वैसा रहेगा. नई व्यवस्था 1 जून 2021 के बाद जो भी आप फोटो और वीडियो का बैकअप लेंगे 15 जीबी तक उस पर लागू होती है. ज्यादा जानकारी के लिए आप गूगल द्वारा भविष्य में दी जाने वाली नई नई अपडेट को समय-समय पर चेक करते रहें.
Google One Subscription क्या है?
गूगल वन सब्सक्रिप्शन गूगल कि एक ऐसी सर्विस है जहां पर आप गूगल ड्राइव, गूगल का जीमेल, और गूगल फोटोज के लिए स्टोरेज कैपेसिटी को बढ़ा सकते हैं. यानी Google one subscription के द्वारा आप अपने विभिन्न कामों के लिए जो भी गूगल के प्रोडक्ट यूज करते हैं उनका स्टोरेज कैपेसिटी बढ़ा सकते हैं.
इसमें अलग-अलग plan दिए होते हैं और आपको बहुत सारी सेवाएं भी मिलती है. जैसे गूगल एक्सपर्ट सपोर्ट मिलता है आपको. आप अपनी फैमिली को add कर सकते हैं इसमें, आप अपने जो भी स्टोरेज प्लान आपने खरीदा है उसे किसी भी समय बदल सकते हैं.
आप अपने प्लान को 5 लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं. गूगल एक्सपर्ट पर आप गूगल के प्रोडक्ट व सर्विस के लिए गूगल के द्वारा मदद पा सकते हैं. इसमें आपको अलग-अलग चीजों की हर जानकारी दी जाती है जैसे प्लान की जानकारी, benefits क्या-क्या हैं, support क्या-क्या है, स्टोरेज ऑप्शन क्या-क्या है, आदि.
गूगल वन (Google One) में आप सेटिंग (Settings) के ऑप्शन में जाकर कुछ एक नोटिफिकेशन को ऑन कर सकते हैं. जिनके द्वारा आपको Benefits and offers, News and feature updates, Research and surveys, इन सब की अपडेट मिलती रहेंगी ईमेल के द्वारा और आप गूगल के अपडेट्स और नए नए ऑफर्स के बारे में नवीनतम जानकारी हर समय प्राप्त कर सकते हैं जब भी गूगल कोई नई अपडेट या offers मार्केट में लाएगा.
Read More