Insurance

HDFC life Term Insurance 2022 लेना चाहिए या नहीं?

HDFC Life Term Insurance – भारत में ऐसी बहुत सी companies और Banks है, जो कि अपने स्तर पर Life insurance या Term Life Insurance प्रदान करते हैं. इनमें से कुछ जानी-मानी companies और banks है जैसे कि,

Max Life Insurance, HDFC Life Insurance, Tata AIA Life Insurance,

Reliance Life Insurance, Bajaj Allianz Life Insurance, ICICI Prudential Life Insurance,

Aditya Birla sun life Insurance, Bharti AXA Life Insurance,

Life Insurance Corporation of India (LIC), Kotak Life Insurance,

SBI Life Insurance, PNB Metlife Insurance,

Pramerica Life Insurance, Exide Life Insurance, etc के साथ-साथ न जाने कितने ही है.

Internet पर दी गई जानकारी के मुताबिक हमने इन सब का नाम लिया है, क्योंकि उन जानकारियों के अनुसार, इनका Claim Settlement Ratio 2019 और 2020 के आंकड़े देखें तो, सभी का 90% से ऊपर है.

Read Also What is Insurance and types of Insurance in 2021?

यानी इन सभी में अगर किसी भी कारण आपके साथ कुछ घटना घटित हो जाती है, या आप की मृत्यु हो जाती है, तो आपके परिवार को आपके Life Insurance plan या Term Life Insurance Plan का पैसा 90% से ज्यादा cases में, इन बैंकों और कंपनियों द्वारा दे दिया जाता है.

इसी कड़ी में अगर हम HDFC Life term Insurance की बात करें तो उसका Claim Settelment Ratio 2019 और 2020 के आंकड़ों के अनुसार तकरीबन 99% के पास है. जो कि अपने आप में बहुत अच्छा है. यानी 100 में से 99 लोगों को उनके life insurance का पैसा बैंक द्वारा पूर्णता दे दिया जाता है.

HDFC Life Term Insurance क्या है?

यह HDFC Bank द्वारा दिए जाने वाला एक Life Insurance plan है. जिसमें अगर आप अपनी life का insurance करवाते हैं, यानी एक Life Insurance policy लेते हैं HDFC Bank से, और अगर आप की मृत्यु हो जाती है. तो बैंक द्वारा आपकी policy के अनुसार जितनी राशि बनती है, वह आप की मृत्यु के बाद आपके परिवार को दे दी जाएगी.

जिससे आपकी मृत्यु के बाद भी आपके परिवार को किसी प्रकार आर्थिक या वित्तीय संकटों का सामना ना करना पड़े. HDFC life में भी Whole life Insurance और Term Life Insurance, 2 plansआते हैं. 

Read Also माइक्रो ब्लॉगिंग और इवेंट ब्लॉगिंग में क्या अंतर है? difference between micro blogging and event blogging

Whole Life Insurance और Term Life Insurance में क्या अंतर है?

Whole Life Insurance plan Details

  1. इसमे आपको एक लम्बे समय तक कवरेज मिलाती है, जब तक आप अपने premiums का भुगतान करते हैं.
  2. इसमें policy holder की मृत्यु के बाद होने वाले वित्तीय खर्चे, अंतिम-संस्कार आदि में लगने वाले सभी खर्चो को कवर किया जाए, यह पक्का किया जाता है.
  3. यह थोड़ा महँगा हैं अगर हम Term Insurance Plan से इसकी तुलना करें, लेकिन इस में जो भुकतान की व्यवस्था होती है वह थोड़ी लचिली होती है.
  4. इसमें जब तक premiums का भुकतान किया जाता है, premiums नहीं बढ़ते.
  5. इसमें जो भी लाभ policy holder को दिए जाते हैं वह सभी tax free होते हैं.

Term Life Insurance Plan Details

  1. Term Life Insurance Policy एक निश्चित समय अवधि के लिए होती है, और अगर आप इन्हें एक समय के बाद Renew नहीं करवाएंगे तो यह बंद हो जाएगी.
  2. यह Whole Life Insurance Policy की तुलना में कम खर्चीली होती है.
  3. इसमें जो Premiums होते हैं, वह हर एक Renewal के साथ बढ़ते रहते हैं.
  4. इसमें आपको No Cash value मिलती है.
  5. इसमें जो भी लाभ Policy holder को दिए जाते हैं वह सभी tax free होते हैं.
  6. उन लोगों के लिए एक अच्छा option है, जो जब तक अपने परिवार के लिए एक निश्चित income या रकम नहीं जुटा लेते, तो वह अपने Term Life Insurance से अपने परिवार को cover करते हैं.
Setmynews

Recent Posts

Mega Millions 2022 winners list

Mega Millions 2022 winners list - A total of 8 winners are there for the…

2 years ago

Top 10 Key Points for Public Provident Fund (PPF)

Public Provident Fund (PPF) account comes under the Central Government. In this account, you can…

2 years ago

Nearly 50 tonnes of gold reserves found in China

50 tonnes of gold reserves found in China - Gold is also considered very good…

2 years ago

List of top 10 cryptocurrencies for 2023

List of top 10 cryptocurrencies for 2023 - This is the list of the top…

2 years ago

Banks that provide the highest interest on FD in 2023?

Banks that provide the highest interest on FD in 2023- By the way, in India,…

2 years ago

Indian stock market is running in a downward direction, is it because of the global economic recession?

For the last 1 week, a period of ups and downs is being seen in…

2 years ago