वीडियोकॉन सेट टॉप बॉक्स में भाषा कैसे बदलते हैं? how to change language in videocon d2h set top box in hindi

How to change language in videocon d2h set top box in hindi – अगर आपके पास वीडियोकॉन d2h सेट टॉप बॉक्स है, और आपको कुछ एक चैनल्स जो कि इंग्लिश भाषा में आ रहे हैं या कोई और अन्य भाषा में आ रहे हैं. तो उन्हें हिंदी में कैसे करना है, आज आप यहां यह भी सीखेंगे कि आप वीडियोकॉन d2h सेट टॉप बॉक्स में Menu को इंग्लिश से हिंदी कैसे कर सकते हैं.

कुछ एक चैनल होते हैं जो अलग-अलग भाषाओं में प्रसारित होते हैं, जैसे के बहुत सारे कार्टून चैनल्स जैसे Nick, और कुछ एक information चैनल जैसे कि Discovery, Animal Planet, Discovery science, और इस तरह की अन्य कैटेगरी जिसमें बहुत सारे चैनल है जो कि कई भाषाओं में प्रसारित होते हैं. लेकिन अगर आप उन्हें हिंदी में देखना चाहते हैं तो आप कैसे देख सकते हैं चलिए हम जानते हैं इसके बारे में.

How to change language in videocon d2h set top box in hindi

चैनल की भाषा कैसे बदलते हैं

1 सबसे पहले अपने वीडियोकॉन सेट टॉप बॉक्स को ऑन कीजिए,

2 टीवी चालू हो जाने के बाद, आप वह चैनल लगाइए जिस की भाषा आप change करना चाहते हैं. उदाहरण के लिए अगर आप Discovery चैनल की भाषा इंग्लिश से हिंदी करना चाहते हैं, तो आपको वह चैनल लगाना होगा.

3 अपने वीडियोकॉन सेट टॉप बॉक्स के रिमोट से Menu का बटन दबाइए.

Read More – How to Choose Channels in Videocon d2h in Hindi?

4 जैसे ही आप Menu का बटन दबाते हैं तो आपके सामने अलग-अलग तरह  के options आते हैं जैसे Active, installation, Setup, आदि.

5 आपको उन सभी options में से नीचे जाकर Setup वाले option पर Okay का बटन दबाना है. अब आप Setup section में आ जाते हैं .

6 Setup में आ जाने के बाद आपको Language preference वाले ऑप्शन पर okay का बटन दबाना है.

Read More – वीडियोकॉन d2h में रिचार्ज कैसे करें How Videocon d2h plan recharge works?

7 अब यहां आप अलग-अलग तरह के options देख सकते हैं, जैसे अगर आप Menu की लैंग्वेज चेंज करना चाहते हैं तो वह कर सकते हैं. Menu की कोई अल्टरनेट भाषा आप set करना चाहते हैं वह कर सकते हैं.

8 इसके साथ-साथ आप अपने जो चैनल अभी देख रहे हैं, उस चैनल की भाषा भी चेंज कर सकते हैं. या आप उस चैनल के लिए डिफ़ॉल्ट भाषा (Default language) का चयन कर सकते हैं. तो आपको जो भी भाषा उस चैनल के लिए रखनी है आप उसे चुन सकते हैं. यानी इंग्लिश, हिंदी, मराठी, तेलुगू और जो भी भाषाएं आपके वीडियोकॉन सेट टॉप बॉक्स में उपलब्ध है.

Language Change in Videocon d2h महत्वपूर्ण बात

तो इस तरह से आप आसानी से अपने वीडियोकॉन d2h सेट टॉप बॉक्स में चैनल की भाषाओं को बदल सकते हैं.

लेकिन जो चैनल पूर्णता एक ही भाषा में प्रसारित होते हैं, जैसे इंग्लिश चैनल जैसे HBO, PIX, इत्यादि. वह चैनल सिर्फ एक ही भाषा में प्रसारित होते हैं, इसलिए आप उन चैनल्स की भाषा को इंग्लिश से हिंदी या अन्य भाषाओं में बदल नहीं सकते.

Read More – Difference between Jio fiber 999 plan and Bsnl fiber 999 plan Haryana सुविधाओं में अंतर क्या-क्या है?

वह एक ही भाषा में चलेंगे, और इसके साथ साथ यानि कहने का मतलब यह है कि जो चैनल्स अलग-अलग भाषाओं में प्रसारित होते हैं, आप उन्हीं चैनल में भाषा बदलने का ऑप्शन चुन सकते हैं. और उन्हीं में भाषा बदले सकते हैं. अन्य किसी में भी नहीं.

Channel Menu की भाषा रिमोट से कैसे बदलते हैं?

आपने ऊपर पढ़ा कि कैसे आप वीडियोकॉन d2h Menu में जाकर, Setup में जाकर, और उसके बाद भाषा परिवर्तन (Language Preference) वाले section में जाकर आप चैनल की भाषा बदल सकते हैं. और आप अपने Menu की भाषा भी बदल सकते हैं. चैनल्स के लिए अगर आप अपने सभी चैनल्स यानी अपने सेट टॉप बॉक्स की भाषा को बदलना चाहते हैं तो उसके लिए आप रिमोट से भी Menu बदल कर सकते हैं,  मेनू की भाषा चेंज कर सकते हैं.

Setmynews.com

इसके लिए आपको लैंग्वेज चेंज (Language change) वाला बटन अपने रिमोट से दबाना होगा. तो आप जैसे ही वह बटन दबाते हैं आप कि Menu की भाषा इंग्लिश से हिंदी या हिंदी से इंग्लिश हो जाएगी. या वह भाषा हो जाएगी जो आपने Setup में जाकर और उसके बाद Language Preference में जाकर अल्टरनेट भाषा (Alternate language) जो आपने चुन रखी हैं, वह सभी भाषाएं एक-एक करके हो जाएगी. जैसे हिंदी इंग्लिश, हिंदी मराठी, मराठी तेलुगू और तेलुगू इंग्लिश, इत्यादि इत्यादि जो भी भाषा उपलब्ध है.

भाषाएं अपने आप कैसे बदल जाती है?

कई बार आपने देखा होगा कि आपके द्वारा भाषा को सेट करने के बाद, यानी जिस भी भाषा में आप चैनल देखना चाहते हैं, उस भाषा में चैनल को सेट करने के बाद कभी-कभी भाषाएं बदली मिलती हैं अपने आप ही. तो ऐसा क्यों होता है?

तो ऐसा देखने में आया है कि (We are not sure here!)ऐसा इसलिए होता है, कि मान लीजिए आपने कभी कोई चैनल है या पूरा का पूरा जो अपना monthly या annual pack है उसे एडिट किया हो. उसे चेंज किया हो उसमें परिवर्तन, कुछ भी ऐसा किया हो या आपने अपने सर्विस प्रोवाइडर द्वारा अपने वर्तमान में चल रहे पैक को कई बार रिफरेंस (Refresh) किया हो.

Read More – 2021 में पर्सनल ब्लॉग कैसे शुरू करें? Personal blog in Hindi 2021

या कस्टमर केयर द्वारा आपके चैनल को एक्टिवेट या डीएक्टिवेट किया गया हो. बिल्कुल शुरुआत से या आप कोई Combo प्लान लेते हैं, या आप अलग-अलग प्लान जो आप Mera Wala Plan सेक्शन में जाकर (वीडियोकॉन d2h ऑफिशल वेबसाइट पर) वहां पर जाकर अपने प्लान को edit करते हैं, Change करते हैं, उसमें कुछ परिवर्तन करते हैं और दोबारा अपने प्लान को यानि जो भी चैनल्स है.

उस सारे प्लान में उनको दोबारा से चालू करते हो, तो ऐसा करने पर कई बार देखा जाता है कि आपने जो चैनल सेट किए थे. उनकी भाषाएं चेंज हो जाती हैं तो ऐसा हो जाने पर आप बस ऊपर दिए गए steps को follow करके उनकी मनपसंद भाषा को आसानी से बदल सकते हैं, और Menu भाषाओं को भी आसानी से वहां से या अपने रिमोट से direct बदल सकते हैं.

Read More – कंप्यूटर खरीदने से पहले किन किन बातों का ध्यान रखें How to Assemble PC in Hindi?

Setmynews

Recent Posts

Mega Millions 2022 winners list

Mega Millions 2022 winners list - A total of 8 winners are there for the…

2 years ago

Top 10 Key Points for Public Provident Fund (PPF)

Public Provident Fund (PPF) account comes under the Central Government. In this account, you can…

2 years ago

Nearly 50 tonnes of gold reserves found in China

50 tonnes of gold reserves found in China - Gold is also considered very good…

2 years ago

List of top 10 cryptocurrencies for 2023

List of top 10 cryptocurrencies for 2023 - This is the list of the top…

2 years ago

Banks that provide the highest interest on FD in 2023?

Banks that provide the highest interest on FD in 2023- By the way, in India,…

2 years ago

Indian stock market is running in a downward direction, is it because of the global economic recession?

For the last 1 week, a period of ups and downs is being seen in…

2 years ago