Table of Contents
Brahmastra film के trailer में रणबीर कपूर ने मंदिर के अंदर पहने जूते? डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने बताया पुरा सच
रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र फिल्म के ट्रेलर का फैंस बहुत इंतजार कर रहे थे। लेकिन जब ट्रेलर रिलीज हुआ तो fans ने ट्रेलर की बहुत तारीफ की fans को film के VFX बहुत शानदार लगे। लेकिन इसके साथ-साथ fans को एक ऐसा भी सीन देखने को मिला, जिसमे fans ब्रह्मास्त्र फिल्म के ट्रेलर से निराश हुऐ।
View this post on Instagram
ब्रह्मास्त्र फिल्म के ट्रेलर के आने के बाद ही कई fans ने सोशल मीडिया पर इस ट्रेलर एक सीन पर आपत्ति जताई।
इस सीन में रणबीर कपूर को जूते पहनकर मंदिर की घंटी बजाते दिखाया गया था. fans ने कहा कि जूते के साथ मंदिर में जाते हुए रणबीर को दिखाना सही नहीं है. क्योकि इससे उनकी धार्मिक भावनाओं को बहुत ठेस पहुंची है। और कई fans ने तो #boycottbrahmastra ट्रेंड करना शुरू कर दिया था. अब ब्रह्मास्त्र film के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने Brahmastra film के trailer के इस सीन को लेकर अपना बयान दी है.
Brahmastra film के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने बताया सीन का सच
अयान मुखर्जी ने अपने एक बयान मे बताया कि रणबीर कपूर Brahmastra film के trailer में जहां गए हैं, वह मंदिर नहीं बल्कि दुर्गा पूजा का पंडाल था . अयान मुखर्जी ने कहा कि जब हमे इस बात का पता चला की कुछ लोगों ट्रेलर में रणबीर के जूते पहनकर घंटी बजाने वाले सीन से नाराज हैं. Brahmastra film के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने कहा कि वह इस विषय पर विनम्रतापूर्वक से बात करना चाहता है। अयान मुखर्जी ने कहा कि हमारी फिल्म में रणबीर कपूर मंदिर में नहीं बल्कि दुर्गा पूजा के पंडाल में प्रवेश कर रहे हैं। और उन्होने कहा कि उनका परिवार इस तरह के दुर्गा पूजा समारोह का आयोजन 75 सालों से करता आ रहा है।
READ MORE रणबीर-आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिलीज होते ही bollywood से लेकर tollywood सभी हैरान
अयान मुखर्जी ने कहा किहम हम स्टेज पर देवी के आगे जाने से पहले जूते उतारते हैं। लेकिन पंडाल में प्रवेश करते ही नहीं। Brahmastra film के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने यह बयान दिया और उन्हों कहा कि यह बता हर उस भारतीय तक पहुंचे जो ब्रह्मास्त्र देखना चाहते है।
इस फिल्म मे अमिताभ बच्चन रणबीर के गुरु बने हुऐ हैं तो मौनी रॉय निगेटिव रोल में हैं. मौनी अंधेरे की रानी बनी हैं इस ट्रेलर मे आपको नागार्जुन की झलक भी देखने को मिलती है। अयान मुखर्जी की इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद यह लगता है कि यह कोई अलग ही दुनिया हैं।