Table of Contents
Pirates of the Caribbean के हीरो जॉनी डेप इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं। डेप और उनकी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड के बीच एक कानूनी जंग चली हुई है जिस पर सबकी नजरें बनी हुई हैं। कुछ दिनों पहले आए फैसले के बाद भी इनके बीच की जुबानी जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। जॉनी डेप को हाई प्रोफाइल मानहानि मुकदमे में जूरी ने निर्दोष बताया है। एम्बर को हरजाने के तौर पर करीब 10 मिलियन डॉलर का मुआवजा देने के लिए कहा गया है । लेकिन जॉनी के वकील की तरफ से इशारों ही इशारों में एम्बर को मुआवजे से छूट के कुछ संकेत दिए थे। हालांकि, अब एक बार फिर से इन दोनों के बीच की लड़ाई में वर्डिक्ट सुनाने वाले जूरी को कूदना पड़ा।
कोर्ट ने क्या आदेश जारी किया ?
इस मुकदमे के न्यायाधीशों में से एक ने शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर सामने आकर दोनों की मुआवजे की रकम का एलान किया है और इसके साथ ही दोनों को अपनी-अपनी रकम भरने का आदेश भी दिया है। जूरी सदस्य ने एक लिखित आदेश जारी करते हुए एम्बर हर्ड को जॉनी डेप को 10.35 मिलियन डॉलर का भुगतान करने के लिए भी कहा है। कोर्ट ने एम्बर को अपने आपको एक पीड़िता के रूप में पेश करके जॉनी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए यह रकम भुगतान करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही जूरी ने जॉनी डेप को भी एम्बर हर्ड को दो मिलियन डॉलर का भुगतान करने का आदेश दे दिया है।
जॉनी की हुई जीत
सात सदस्यीय वर्जीनिया जूरी ने अभिनेत्री एम्बर हर्ड को 10 मिलियन डॉलर का भुगतान करने के आदेश दिया था। मगर, एम्बर के वकील ने आदेश के बाद सामने आकर कहा था कि अभिनेत्री इतनी राशि का भुगतान करने में असमर्थ हैं। अब देखना यह होगा कि आगे क्या होता है क्योंकि कोर्ट ने अब लिखित आदेश भी जारी कर दिया है।
आखिर जूरी ने फैसले पर क्या कहा ?
जूरी ने कई बार सामने आकर इस फैसले पर अपना पक्ष रखा है । इससे पहले भी मुकदमे से जुड़े एक जूरी सदस्य ने इस पर एक खुलासा किया था उन्होंने कहा कि आखिर एम्बर हर्ड की बातों पर विश्वास न करके आखिर क्यों जॉनी डेप के पक्ष में फैसला सुनाया गया है। जूरी सदस्य का यह कहना है कि ‘एम्बर सवालो का जवाब देते-देते ही रोने लगती है । लेकिन एम्बर दो सेकेंड के बाद ही सामान्य हो जाती थीं जूरी सदस्य का कहना था कि दोनों पति-पत्नी के अपने अलग अलग ही तर्क थे और दोनों एक दूसरे पर ही चिल्ला रहे थे। और उनके पास कोई भी पर्याप्त सबूत नहीं थे
READ MORE कैसे एक गरीब लड़का ने हजारो दिलो पर राज किया जानिए माइकल जैक्सन की कहानी ?