Table of Contents
1.NEFT का पूरा नाम National Electronic Funds Transfer होता है|
2.NEFT की शुरुआत नवम्बर 2005 में की गई थी |
3.NEFT के द्वारा हम रूपये किसी दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है|
4.NEFT में चार्जेज भी बहुत कम लगते है|
5.यह एक तरीका है जिससे हम बैंक के द्वारा किसी दूसरे बैंक में account holder को पैसे भेज सकते है|
6.हमें account holder के बैंक की detail पता होनी चाहिए | जैसे: account holder का account number, IFSC code, Branch आदि |
7.Bank account में Net Banking add होनी चाहिए |
8.NEFT से आप 1 रुपए से लेकर 25 लाख तक Transfer कर सकते है|
9.NEFT का समय सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक होता है|
10.NEFT के द्वारा पैसे भेजने पर 3 घंटे का समय लगता है| कभी-कभी इससे ज्यादा भी समय लग जाता है|
1.RTGS का पूरा नाम Real Time Gross Settlement होता है|
2.RTGS की शुरुआत 26 मार्च 2004 को हुई थी |
3.RTGS को RBI (Reserve Bank Of India) Maintain करता हैं|
4.RTGS सबसे Fast और सबसे secure method है|
5.यदि आप किसी दूसरी branch में पैसा transfer करना चाहते है, तो RTGS के द्वारा ही पैसा transfer होगा |
6.RTGS द्वारा आप कम से कम 2 लाख रूपए Transfer कर सकते है, और ज्यादा से ज्यादा कोई limit नहीं हैं|
7.RTGS द्वारा रूपए Transfer करने का कोई Time नहीं है, आप किसी भी समय RTGS कर सकते हैं|
8.यदि आप RTGS के द्वारा online रूपए transfer करते है, तो आपको कोई भी charge नहीं देना पड़ता |
9.यदि आप बैंक में जाकर RTGS करवाते है तो आपको charge देना पड़ता है| जैसे: आप 2 लाख और 5 लाख तक पैसे transfer करते है, तो आपको 25 रूपए चार्ज देना पड़ेगा |
READ MORE: HOME LOAN : योग्यता, दस्तावेज और फायदे
Mega Millions 2022 winners list - A total of 8 winners are there for the…
Public Provident Fund (PPF) account comes under the Central Government. In this account, you can…
50 tonnes of gold reserves found in China - Gold is also considered very good…
List of top 10 cryptocurrencies for 2023 - This is the list of the top…
Banks that provide the highest interest on FD in 2023- By the way, in India,…
For the last 1 week, a period of ups and downs is being seen in…