Table of Contents
पंजाबी के फेमस सिंगर सिद्धू मूसेवाला अब हम लोगों के बीच नहीं हैं। 29 मई को सिंगर की दिन दहाड़े ही हत्या कर दी गई, जिसके बाद से ही fans उनको बहुत याद कर रहे हैं। लेकिन जाते-जाते भी सिद्धू मूसेवाला ने अपने fans के लिये एक गाना लिखा था , जो उनके निधन के बाद रिलीज होना था । इस गाने का नाम एसवाईएल (SYL) है, जिसे यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। सोशल मीडिया पर आते ही यह गाना सुपर हिट हो गया। साथ ही इस गाने की वजह से अब विवाद भी होने लगा। इसलिये यूट्यूब ने यह गाना कुछ घंटों का बाद ही डिलीट कर दिया
।
गाने में सिंगर ने उठाया है बहुत गंभीर मुद्दा
सिद्धू मूसेवाला का यह नया गाना केवल छह मिनट का ही था, जिसे केवल दो घंटे में 22 लाख लोगों ने देखा था। सिंगर ने अपने आखिरी गाने में पंजाब और हरियाणा में चल रहे एसवाईएल के मुद्दे के बारे मे चर्च की । गाने में सिद्धू ने कृषि कानूनों को लेकर शुरू हुए किसान आंदोलन से लेकर लाल किले का भी जिक्र किया है और इसके साथ ही गाने में आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता का बयान भी मौजूद था, जिसमें उन्होंने हरियाणा में सरकार बनने पर राज्य को एसवाईएल का पानी दिलाने की बात की थी। छह मिनट के इस गाने पर कुछ ही समय में 3.14 लाख लोगों ने लाइक किया और दो लाख 52 हजार लोगों ने कमेंट किया।
READ MORE आखिर क्यों Aditya Roy Kapur ने The Great Khali के साथ किया पुशअप चैलेंज। जानिये पूरा सच ?
आखिर क्यों हुई गाने पर कार्रवाई
सिंगर के इस आखिरी गाने की वजह से पंजाब और हरियाणा के बीच चल रहे एसवाईएल के मुद्दे को निशान बनाया गया था जिस वजह से इस गाने को यूट्यूब से हटा दिया गया है। सिंगर का यह गाना उनके आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट पर अपलोड किया गया था और जानकारी के अनुसार, सरकार से कानूनी शिकायत के बाद इसे यूट्यूब से हटाया गया है।
गाने पर हरियाणवी कलाकार की प्रतिक्रिया
सिद्धू मूसेवाला के इस गाने पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। हरियाणवी कलाकार गजेंद्र फौगाट ने गाने के शब्दों का कड़ा विरोध किया है और बदले में एक नया गाना बनाने का एलान किया है, जिसके जरिए वह हरियाणा की तरफ से अपना जवाब देंगे। उन्होंने ये भी कहा है कि सिद्धू के परिजनों को यह गाना रिलीज नहीं करना चाहिए था। दूसरी तरफ अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर विजेन्द्र सिंह का कहना है कि कंफ्यूजन की वजह से लोग गाने के बोल सही तरह से समझ नहीं पा रहे हैं। उनका मानना है कि जिन लोगों को किसानों में आतंकवाद दिखता है उन्हीं लोगों को गाने से जलन हो रही है।
READ MORE Ranbir Kapoor Latest News – रणबीर कपूर की ‘Shamshera’ और ‘Brahmastra’, के बाद अगली फिल्म कौन सी है।
सिद्धू मूसेवाला की मौत कैसे हुई
29 मई को सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिन दहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। सिंगर की हत्या की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार और दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी। इस मर्डर केस में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को हिरासत में लिया।