Table of Contents
नयनतारा अब कहाँ पर है।
साउथ की सबसे मशहूर हीरोइन नयनतारा इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे हसीन लम्हों को जी रही हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में विग्नेश शिवन के साथ शादी की हैं। शादी के तुरंत बाद ही ये दोनों हनीमून के लिए थाईलैंड रवाना हो गया था। थाईलैंड के बैंकॉक से दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। हाल ही में एक खबर के अनुसार नयनतारा अपने पति के साथ हनीमून से वापस मुंबई लौट आई हैं और अब वह शाहरुख खान की फिल्म जवान की शूटिंग शुरू कर रही है। क्योकि नयनतारा जवान फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट लीड रोल में हैं।
View this post on Instagram
Jawan फिल्म का नया शेड्यूल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नयनतारा आज से अपने नए शेड्यूल की शुरूआत करने वाली हैं और अब वह जवान के नए शूटिंग शेड्यूल में शाहरुख खान के साथ भी शामिल हो गई हैं और ये मिड जुलाई तक एक लंबा शेड्यूल होने वाला है। जैसा कि हम सभी यह जानते हैं कि हाल ही में अभिनेत्री ने अपनी शादी के लिये एक छोटा सा ब्रेक भी लिया था लेकिन अब वह अपने काम पर वापस लौट आई हैं।
किसने बताया की नयनतारा Jawan फिल्म मे काम करेगी
शाहरुख खान ने आधिकारिक तौर पर यह पुष्टि की है कि नयनतारा जवान फिल्म का एक हिस्सा हैं। bollywood industry में 30 साल पूरे होने के बाद। उन्होंने बीते शनिवार को एक इंस्टाग्राम लाइव के दौरान जवान फिल्म के बारे में कोई भी बातें साझा नहीं की , लेकिन सिर्फ यह बताया कि इस फिल्म में नयनतारा भी शामिल हैं।
READ MORE आखिर क्यों Aditya Roy Kapur ने The Great Khali के साथ किया पुशअप चैलेंज। जानिये पूरा सच ?
नयनतारा की शादी कब हुई
नयनतारा और विग्नेश ने 9 जून को अपनी शादी की थी। इस शादी मे शाहरुख खान , डायरेक्टर एटली, थलापति विजय , रजनीकांत और अजीत भी शामिल हुए थे। नयनतारा के पास इन दिनों शाहरुख खान की जवान के अलावा चिरंजीवी की गॉडफादर भी है। इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान भी नजर आने वाले हैं। अभिनेत्री बहुत ही जल्दी पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ एक फिल्म मे नजर आने वाली हैं।