Ritesh Deshmukh on Fire safety -रितेश देशमुख ने गोदरेज फायर सेफ्टी वीक 2021 में बोलते हुए कहा कि अगर मान लीजिए आपके घर में आग लग जाती है और आपके पास केवल 10 सेकंड है घर से बाहर निकलने के लिए तो सबसे पहले आप किन चीजों को बचाएंगे उन्होंने इस वीडियो में कहा कि हेलो दोस्तों आज मैं अपने घर पर कुछ डाक्यूमेंट्स ढूंढ रहा था और जिस में मुझे अलग-अलग चीजें मिली जिसमें थी मेरी सबसे पहली स्क्रिप्ट जोकि सन 2000 से पहले की थी और मेरे बच्चों के birth सर्टिफिकेट और उनकी बहुत ही पुरानी photos.
और उन्होंने महसूस किया कि इन सभी दस्तावेजों के बीच हमने कितनी सारी यादों को बचा कर रखा था, उन्होंने कहा कि अब मैं आपको इनके बारे में क्यों बता रहा हूं यानि इसके बारे में क्यों बात कर रहा हूं तो उन्होंने कहा कि इन सब चीजों को संभाल कर रखना भी उतना ही ज्यादा जरूरी है और अगर हम आग लगने के वाक्य के बारे में बात करें तो.
थे उन्होंने गोदरेज के फायर सेफ्टी वीक 2021 को सपोर्ट करने के लिए कही उन्होंने इसके लिए हेस्टैक भी दिया जो है #iamfiresafe & #Godrejfiresafetyweek2021, etc और इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि उनके बहुत अच्छे दोस्त आयुष्मान खुराना भी इसके बारे में 14 अप्रैल 2021 को कुछ बात करने वाले हैं तो आप हमारे साथ जुड़े रहे.
रितेश देशमुख ने कहा कि आप हमें कमेंट करके अपना जवाब दीजिए कि आप ऐसे हालातों में क्या करेंगे उन्होंने कहा कि वह फायर सेफ्टी और जिसकी importance के प्रति जागरूक है और इसको support भी करते हैं
यह एक बहुत ही अच्छी मुहिम है हमारा मानना है कि अगर लोग आग लगने जैसी घटनाओं के प्रति सचेत रहेंगे तो वह इससे होने वाले नुकसान को कम से कम कर पाएंगे और यहां तक कि आग लगने के कारण जान और माल की जो हानि होती है उसमें तो थोड़ी कमी आएगी ही.
हमने यहाँ Retish देशमुख के ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट से उनकी इस पोस्ट को यहाँ embed किया है
Image with modification and by – wikimedia
Read More
Mega Millions 2022 winners list - A total of 8 winners are there for the…
Public Provident Fund (PPF) account comes under the Central Government. In this account, you can…
50 tonnes of gold reserves found in China - Gold is also considered very good…
List of top 10 cryptocurrencies for 2023 - This is the list of the top…
Banks that provide the highest interest on FD in 2023- By the way, in India,…
For the last 1 week, a period of ups and downs is being seen in…