Satish Kaul Death 2021 – नमस्कार दोस्तों, आज आपको जानकर बड़ा ही दुख होगा कि जिस धारावाहिक महाभारत में आप इंद्र का किरदार निभा चुके एक्टर सतीश कौल (Satish kaul) को देखा करते थे. आज कोविड-19 के चलते लुधियाना में उनका निधन हो गया Satish Kaul एक बहुत ही फेमस हिंदी और पंजाबी फिल्मों के कलाकार थे. सतीश कौल ने अपने जीवन में बहुत बड़े बड़े प्रोजेक्टों पर काम किया और उनका हिस्सा रहे.
Satish kaul early Life
सतीश कौल जिन्होंने 300 के आस पास फिल्मों में काम किया था. वे ऐसे कलाकार थे जो अमिताभ बच्चन से लेकर देवानंद और दिलीप कुमार से लेकर शाहरुख खान जैसे दिग्गज और बड़े अभिनेताओं के साथ काम कर चुके थे. सतीश कौल को पंजाबी फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी के लिए लाइव लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी नवाजा जा चुका था.
सतीश कुमार जिनकी उम्र 72 साल थी वह कश्मीर के परिवार में जन्मे थे और उन्होंने अपना जीवन में फिल्मी करियर को अपनाने के बारे में सोचा और उसमे कामयाबी पायी.
लेकिन हाल ही के दिनों में यानी उनके जीवन के पिछले कुछ दिन या पिछला कुछ समय बहुत ही कष्ट पूर्ण प्रतीत हुआ. उनकी माली हालत इतनी अच्छी नहीं थी और उनका पारिवारिक जीवन भी कुछ खास नहीं था.
उनकी जो पत्नी थी उन्होंने उन्हें पहले ही तलाक दे दिया था और वह अमेरिका शिफ्ट हो चुकी थी बता दे कि सतीश कौल ने एक एक्टिंग स्कूल लुधियाना में खोला था जो कि कुछ खास नहीं चला जिसके कारण उन्हें बहुत घाटा हुआ.
List of Some Hindi & Punjabi Movies by Satish Kaul.
सतीश कॉल को हिंदी फिल्मों जैसे प्यार तो होना ही था, याराना, जंजीर, ऐलान, कसम, आदि जैसी और भी बहुत सारी हिंदी फिल्मों के साथ-साथ, पिंगा प्यार दिया और पटोला, अन्य कई पंजाबी फिल्मों में काम कर चुके थे.
महाभारत जैसे महान सीरियल में काम करने वाले इतने बड़े कलाकार जब उम्र के आखिरी पड़ाव में थे तो उन्हें वृद्धाश्रम में रहना पड़ा था क्योंकि उनकी माली हालत इतनी अच्छी नहीं थी और यहां तक कि अस्पताल के बिल चुकाने के लिए उनके पास पैसे भी नहीं थे.
Satish Kaul death 2021 10 April.
हम कह सकते हैं कि अपने आखिर के दिनों में वे बहुत ही ज्यादा आर्थिक तंगी से गुजर रहे होंगे और आज के दिन यानी 10 अप्रैल को कोरोनावायरस के कारण उनका निधन हो गया.
हम भारत के इस महान और हिंदी फिल्म और पंजाबी फिल्मों में काम कर चुके बहुत ही शानदार अभिनेता की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हैं, और भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वह उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे.