The Lord of the Rings के fans के लिये एक खुशखबरी है कि इस वेब सीरीज का दूसरे पार्ट जल्द ही आने वाला है। फिल्म मेकर ने The Lord of the Rings का पहला लुक भी जारी कर दिया है। इस वेब सीरीज में नजर आने वाले क्रीचर्स ‘द ओर्क्स’ की दुनिया को और एक्सप्लोर करने का वक्त आ गया है। बता दें कि ‘द रिंग्स ऑफ पावर’ की टाइमलाइन सेकंड एज में होने वाली है। यही वजह है कि सीरीज में हमें ‘द ओर्क्स’ पूरे मिडल-अर्थ पर फैले नजर आएंगे। हालांकि ‘द ओर्क्स’ की संख्या बहुत कम है, इसलिए उन्हें अपने सर्वाइवल की लड़ाई लड़नी पड़ेगी।
READ MORE आखिर क्या हुआ था Nambi Narayanan जी के साथ full review of rocket फिल्म ?
View this post on Instagram
‘द ओर्क्स’ इस बार कैसे होंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए ‘द रिंग्स ऑफ पावर’ के प्रोस्थेटिक्स डिपार्टमेंट के हेड जेमी विल्सन और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर लिंडसे वेबर कहते हैं, “हमने शुरू से ही तय कर लिया था कि हम इसे एक बहुत रियलिस्टिक शो बनाएंगे। बहुत सोच-विचार करने के बाद समझ आया कि हमें ‘द ओर्क्स’ का लुक अलग, खतरनाक और ज्यादा रॉ रखना पड़ेगा।
इस सीरीज का पहला पार्ट Fellowship of the Ring 2001 में रिलीज हुआ था। वहीं इस सीरीज का दूसरा पार्ट The Two Toppers एक साल (2002) बाद ही रिलीज हुआ था और इसका तीसरा पार्ट The Return of the king 2003 में रिलीज हुआ था। और अब जो सीरीज रिलीज होने वाली है वह सीरीज सबसे महंगी और बड़ी सीरीज होगी और यह सीरीज 2 सितंबर को अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।