Marvel Cinematic Universe की इस साल की दूसरी super hit फिल्म Thor Love and Thunder का 23 जून को हॉलीवुड में प्रीमियर हो गया। Marvel Universe के सारे fans जब हैरान हो गए, जब उन्होंने Hollywood स्टार्स को Los Angeles में हुए इस फिल्म के प्रीमियर में हिस्सा लेते हुए देखा। अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ से लेकर नताली पोर्टमैन ने अपने फैशन से इस इवेंट के रेड कार्पेट पर अपना जलवे बिखेरे। वर्ल्ड प्रीमियर के समाप्त होने के बाद ही Thor Love and Thunder फिल्म पर दर्शकों का रिएक्शन्स भी आने लगे हैं। Thor Love and Thunder फिल्म भारत में यूएस से लगभग एक दिन पहले 7 जुलाई को रिलीज होने वाली है।
READ MORE आखिर क्या हुआ था Nambi Narayanan जी के साथ full review of rocket फिल्म ?
Thor Love and Thunder की रिलीज डेट जितनी पास आती जा रही है, फैंस के अंदर फिल्म को देखने के लिए इच्छा और भी ज्यादा उत्पन्न हो रही हैं। इस फिल्म का प्रीमियर लॉस एंजिल्स में हुआ था और इसकी स्क्रीनिंग के बाद दर्शकों की पहली प्रतिक्रिया बहुत सकारात्मक आ रही है। यह फिल्म एमसीयू की चौथी स्टैंड-अलोन थॉर फिल्म है, जो ‘थॉर रग्नारोक’ की कहानी को आगे बताती है। इस फिल्म ने कई मायनों में मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में थॉर जैसे महान शक्तिशाली सुपर हीरो की धारणा को बदल दिया था। ताइका वेट्टी द्वारा निर्देशित ‘थॉर: लव एंड थंडर’ में नताली पोर्टमैन, क्रिश्चियन बेल और टेसा थॉम्पसन, क्रिस प्रैट, डेव बतिस्ता, रसेल क्रो अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
View this post on Instagram
फिल्म के वर्ल्ड प्रीमियर के दौरान, लीड अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ और नताली पोर्टमैन ने रेड कार्पेट पर सभी को प्रभावित कर दिया । वर्ल्ड प्रीमियर मे बेनेडिक्ट ने नेवी ब्लू कलर का थ्री-पीस सूट का सूट पहना था, और नताली गोल्डन कलर ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस में बहुत हॉट लग रही थीं। इसके साथ ही कहानी के विलेन गौर यानी क्रिश्चियन बेल भी ब्लैक कलर के सूट में बहुत खूबसूरत लग रहे थे।
7 जुलाई को भारत के सिनेमाघरों में Thor Love and Thunder फिल्म रिलीज होने से पहले ही फिल्म सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।Thor Love and Thunder के वर्ल्ड प्रीमियर के खत्म होने के बाद ही। बहुत आलोचकों ने फिल्म के लिए अपनी पहली प्रतिक्रिया भी ट्विटर पर साझा करना शुरू कर दिया है। जहां कुछ fans ने निर्देशक Taika Waititi को उनकी इस नई एमसीयू कहानी के लिए सराहा है। और कुछ ने Chris Hemsworth और Natalie Portman के अभिनय की भी तारीफ की। यह फिल्म साल 2011 में आई Marvel Cinematic Universe की Thor का ही चौथा पार्ट है।
READ MORE The Lord Of Rings सीरीज को देखने के बाद आपकी रातों की नींद उड़ जाएगी और रूह काँपने लगेगी।
एक फैन ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा की Thor Love and Thunder बहुत ही भावुक कर देने वाली कहानी मे से एक है, जिसमें क्रिश्चियन बेल और नताली पोर्टमैन का अभिनय बहुत ही जबरदस्त प्रभाव छोड़ने वाला है। और उसने कहा कि यह मेरी अब तक की सबसे पसंदीदा थॉर फिल्म हो सकती है।’ फिल्म ‘थॉर: लव एंड थंडर’ भारत में अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।